Nov 18, 2016
पांच सौ और हजार रूपये की नोटबंदी के बाद अब मोदी सरीार पुराने नोट बदलने पर रोक लगा सकती है और यह फैसला भी आपके सामने जल्द आ सकता है। खबर है कि 24 या 25 नवंबर को इसका ऐलान हो सकता है। उधर नोटबंदी पर कोलकाता हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है और सरकार के इस निर्णय को बिना सोचा समझा फैसला करार दिया है। अदालत ने कहा, “केंद्र ने सही तरीके से सोच विचार कर ये फैसला नहीं लिया है”।
नोटबंदी का आज 10वां दिन है, जबसे प्रधानमंत्री मोदी ने 500-1000 के पुराने नोटों को बंद करने का ऐलान किया था। इसके बाद से बैंक और एटीएम के बाहर लोंगों की लाइनों का ही नजारा हर तरफ दिख रहा है। पैसे निकालने और जमा करने वाले लोगों के लिए रोजाना नई-नई मुश्किलों को देखते हुए सरकार ने आज से कुछ अहम नियम लागू कर दिए हैं।
सबसे बड़ी बात कि आज से आप 4500 रुपये नहीं बल्कि सिर्फ 2000 रुपये के ही पुराने नोट बदल पाएंगे। यानी 30 दिसंबर तक नोटों को जमा कराने की छूट दी है, तब तक भी सिर्फ एक बार आप 2000 रुपये ही बदल पाएंगे। यदि आपके पास 500-1000 के पुराने नोट ज्यादा हैं, तो आप बैंक में जाइये, अपने पैसे बैंक में जमा कराकर धीरे-धीरे बैंक काउंटर या एटीएम से जरूरत के मुताबिक पैसे निकालिए। 16 नवंबर यानी परसों सरकार ने ये सीमा 4500 रुपये रखी थी लेकिन इसका भी बेजा इस्तेमाल होते देख सरकार ने ये सीमा भी सिर्फ 2000 रुपये कर दी है।