Loading...
अभी-अभी:

छिंदवाड़ा : मुंबई से चलकर परासिया आये पति पत्नी ने खुद को किया क्वारंटीन, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

image

Jul 21, 2020

अनिल डेहारिया : संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये सरकार कई अहम फैसले ले रही है। जिसके परिपालन में प्रशासन रात दिन काम कर रहा है। सोशल डिस्टेंशिंग, मास्क लगाना, लॉक डाउन को लेकर आमजन के बीच प्रशासन सख्ती भी दिखा रहा है लेकिन इसका असर अब बेअसर दिखाई दे रहा है। 

पति पत्नी ने पेश की अनोखी मिसाल
बता दें कि, लोग प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच छिंदवाड़ा निवासी पति-पत्नी और उनकी 6 वर्षीय बेटी ने अनोखी मिशाल पेश की है। 

पति पत्नी ने खुद को किया क्वारंटीन
गौरतलब है कि, मुंबई से चलकर 18 जुलाई को पति पत्नी परासिया छात्रावास पहुँचे। जहां उन्होंने अपने आप को खुद क्वारंटीन किया है। बता दें किे पति पत्नी दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है और बच्ची को कन्या छात्रावास क्वारंटीन सेंटर छिंदवाड़ा भेजा गया है।