Loading...
अभी-अभी:

Corona-Update/बड़वाह में 25 कोरोना पॉजिटिव, 7 दुकानें सील, मास्क न लगाने पर होगी कार्यवाही

image

Jul 21, 2020

भूपेंद्र सेन : बड़वाह में शराब फैक्ट्री के 25 कर्मचारी के अलावा नगर के अनेक वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंगलवार सुबह से ही एसडीएम मिलिंद ढोके, एसडीओपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव, तहसीलदार राहुल चौहान सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी ने नगर के कंटेन्मेंट एरिये सहित नगर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण किया है।

7 दुकानें सील
बता दें कि, इस दौरान अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले दुकानदारों की नगर में करीब 7 दुकानों को सील किया है। वहीं मास्क न लगाने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है।

लोगों को भी करना होगा प्रशासन का सहयोग
एसडीएम मिलिंद ढोके ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी क्षेत्र में तेजी से फैल रही है।जिसकी रोकथाम को लेकर स्वयं लोगों को जागरूक रहने की आवश्यता है। जितना प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिये जिम्मेदार है उतना ही अब लोगों को घरों में रहकर प्रशासन को सहयोग करना जरूरी है।