Loading...
अभी-अभी:

छिन्दवाड़ा : डेम और जलप्रपात पर सेल्फी बन सकती है मौत का कारण, जानिए पूरी खबर

image

Jan 4, 2020

दिनेश धारपुरे : छिंदवाड़ा (सौसर) में पिकनिक के लिए प्रख्यात घोगरा जलप्रपात में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस बात से प्रशासन सहित पंचायत के लोग भी वाकिफ है,किन्तु यह जिम्मेदार हर बार हादसे के इंतजार में नजर आते हैं।

बता दें कि, सौसर तहसील के ग्राम पंचायत रिधोरा में रमणीय जलप्रपात, बड़े बड़े पत्थरों व डेम का दीदार करने रोज सेकड़ो लोग यहां आते हैं और अति उत्साह में व सेल्फी के चक्कर में डेम व जलप्रपात पर करतब दिखाते नजर आते हैं, जिससे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। खास कर यह स्पॉट लवर पॉइंट के नाम से मशहूर होता जा रहा है, जहाँ दिन दहाड़े अनैतिक काम होने की भी आशंकाएं बनी रहती है। इस स्पॉट पर इसके पूर्व भी कई बार ऐसी घटनायें हो चुकी हैं,किंतु जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।