Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कौशल्य योजना के तहत डेंटल ट्रेनिंग सेन्टर का किया शुभारंभ

image

Apr 30, 2018

म.प्र. मे मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एंव कौशल्या योजना के तहत आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डेंटल ट्रेनिंग सेन्टर का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने कहा युवाओं को रोजगार के लिये इस योजना का शुभारंभ किया जा रहा है जिससे प्रदेश मे युवाओं को रोंजगार मिलेगा युवाओ को इंन सेंटरो मे ट्रेनिंग दिलाएगी और फिर सरकार युवाओं को रोजगार के अबसर देगी जिससे वह रोजगार प्राप्त कर सकते है।

साथ मे सीएम शिवराज सिह चौहान ने कहा चिकित्सा के क्षेत्र मे आज का दिन याद रखा जाऐगा सीएम शिवराज सिह चौहाने ने कहा आज के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ कर रहे है मुख्यमंत्री शिवराज सरकार ने कहा इस योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज दिया जाऐगा जिसमे प्रदेश सरकार 40 प्रतिशत अंशदान देगी औऱ 60 प्रतिशत केन्द्र सरकार देगी जिससे इलाज की भी समस्या का समाधान निकलेगा।

मगर राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने माना है की रोजगार की प्रदेश मे कमी है मंत्री गुप्ता ने कहा प्रदेश मे वेरोजगारी की समस्या बनी हुई है औऱ रोजगार के क्षेत्र मे कौशल संवर्धन योजना कारगार सावित होगी इस योजना के तहत पूरे प्रदेश मे अभी 11 सेंटर खोले गये है जिसमे राजधानी भोपाल मे 4 सेंटर खोले गये है।

इन सेंटरो मे 60 पोस्ट ग्रेजूऐट डॉ की टीम रहेगी जो ट्रेनिंग देने का काम करेगी औऱ अभी तक इसमे 2310 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी ट्रेनिंग लगभग 4 से 5 माह तक की होगी औऱ उसके बाद सरकार के पोर्टल पर युवा अपना वॉयोडाटा डाल सकते है जिसके बाद ट्रेनिंग लिये हुये छात्रो को रोंजगार दिया जाएगा।