Loading...
अभी-अभी:

जिले मे मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजनाऐं शुरू होने से पहले तोड़ रही है दम

image

Jul 17, 2018

ग्वालियर जिले मे मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना शुरू होने से पहले ही दम तोड़ती नजर आ रही है गरीबों के लिए मजदूरी कार्ड बनवाना बड़ा सिर दर्द साबित हो रहा है क्योंकि ग्वालियर के अधिकांश जनमित्र केंद्रों पर सरवर की समस्या के चलते मजदूरी कार्ड के प्रिंट नहीं निकल पा रहे हैं लोग पिछले 1 महीने से परेशान हो रहे हैं ग्वालियर के ढोली बुआ स्थित जनमित्र केंद्र पर इसी तरह रोजाना कार्ड बनवाने वालों की भीड़ रहती है लेकिन ज्यादातर लोग कार्ड नहीं बनने से परेशान होते हैं।

सवा लाख लोगों का पंजीकरण अभी भी बांकी  

खास बात यह है कि बेहद गरीब और असंगठित क्षेत्र से आने वाले यह लोग रोजाना का काम और मजदूरी छोड़कर जनमित्र केंद्रों पर आते हैं यहां भी उन्हें मायूसी हाथ लगती है ग्वालियर में 30 फीसदी यानी करीब तीन लाख लोगों के मजदूरी कार्ड बनने है अभी सिर्फ सवा लाख लोगों का पंजीकरण हुआ है।

सरवर की समस्या से हो रही परेशानी : महापौर

नगर निगम का दावा है कि जल्द ही अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा लेकिन विपक्ष को सत्तारूढ़ भाजपा के दावे में सच्चाई कम नजर आ रही है वही महापौर का कहना है कि जनमित्र केंद्रों पर आ रही सरवर की समस्या से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है उनका कहना है कि जल्द ही इस समस्या से निजात पा लिया जाएगा।