Loading...
अभी-अभी:

ऑटो रिक्शा चालक द्वारा बच्चियों का अपहरण हुआ नाकाम, बच्चियों की सूझबूझ ने बचाई जान

image

Nov 4, 2018

अज़हर शेख - जी हां ऐसा ही एक मामला इंदौर के बाणगंगा थाना इलाके के नरवल इलाके में रहने वाली दो मांमेरी बहनों के साथ सामने आया एडिशनल एसपी  की मानें तो दोनों बच्चियां नरवल इलाके की रहने वाली हैं और स्कूल से छुटने के बाद घर जाने के लिए खड़ी थी उसी दौरान मौके से गुजर रही एक ऑटो रिक्शा में बेटे एक दंपति ने बच्चियों को ऑटो रिक्शा में बैठा कर उनके घर छोड़ने के मकसद से अपने पास बुलाया और रिक्शा में बैठा लिया।

रिक्शा में बैठ जाने के बाद कुछ ही दूर चलने पर बच्चों को लगा कि उनके साथ कुछ गलत होने वाला है बच्चों ने हिम्मत ना छोड़ी और हौसले से ऐसे वक्त में काम लिया चलते रास्ते में बच्चों द्वारा जब ऑटो में मौजूद गोविंद जो कि आरोपी है उससे पूछा गया कि आप हमें घर की बजाय गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं तो पहले दोनों बच्चों को समझाने का आरोपियों ने बेहद प्रयास किया और जब बात ना बनी तो बच्चों ने शोर मचाया बच्चों के शोर मचाते हैं और ऑटो से कूदने की कोशिश करते देख ऑटो चालक ने ऑटो रोका और मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों बालिकाओं को ना सिर्फ इस अपहरणकर्ता दंपत्ति से छुड़ाया बल्कि दोनों आरोपियों को बाणगंगा थाने के हवाले भी किया।

कुल मिलाकर बच्चियों की हिम्मत के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया और एक महिला और एक पुरुष साथ ही अपहरण में इस्तेमाल किया जा रहा ऑटो भी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस आरोपियों से अपहरण के मामले मैं बारीकी से पूछताछ में जुटी है बच्चियों की शिकायत पर आरोपी गोविंद निवासी बाणगंगा और महिला अंजली के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है और आगे की पूछताछ पुलिस दोनों आरोपियों से कर रही है।