Loading...
अभी-अभी:

बैतूलः पेंटिग द्वारा बच्चों ने पर्यावरण को बचाने की चलाई मुहिम

image

Jun 11, 2019

युवराज गौर- इन दिनों तापमान 45 डिग्री पर चल रहा है। ऐसी भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। तालाब, नदियां सूखी पड़ी हैं जिनमें एक बूंद पानी नहीं है। ऐसे में पेयजल की समस्या भी अपने चरम सीमा पर है। अब हालात ऐसे बने क्यों, इस पर अब ध्यान देने की जरूरत है। लोगों को अब समझना होगा कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करना बन्द करे। पेड़ लगाएं और पानी संरक्षित करें, ऐसी जन जागृति बैतूल के नन्हें बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से दी।

प्रकृति को बचाना है, नदियों में जल संरक्षण की जरूरत

बैतूल के ये नन्हे बच्चे सूखे तालाब में पानी की कमी की वजह से फ़टी हुई धरती के ऊपर पेंटिंग बनाकर पानी संरक्षित करने के लिए सन्देस दे रहे बच्चों का कहना है कि प्रकृति का सेम्बल बनाया है। बच्चों ने नदियों को देखा कि नदी सूख चुकी है। इससे उनके मन में विचार आया कि अब प्रकृति को बचाना है। नदियों में जल संरक्षण की जरूरत है। इसलिए इन बच्चों ने ये कदम उठाया है। प्रकृति की पेंटिंग बनाकर उसे बचाने का सन्देश दे रहे हैं। बैतूल की नन्ही बच्ची डोरी देशमुख का कहना है कि बैतूल की नदी जो कि सूख चुकी है और पानी की कमी सभी लोगों को परेशान कर रही है इसलिए उसने प्रकृति की पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक कर रही है कि पानी की बर्बादी को रोकना है और उसे बचाने के उपाय करना चाहिए।