Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूटः आठ दिन बीत जाने के बाद भी अगवा हुये दो मासूमों की कोई खबर नहीं

image

Feb 20, 2019

विजय अग्रवाल- दो मासूमों का राम की तपो भूमि चित्रकूट से अगवा कर लिया गया था। आठ दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पीड़ित परिवार का पुलिस पर भरोसा कम होता जा रहा है। परिवार वाले भगवान की शरण में हैं। वहीं मासूम के पिता की आम जन मानस से की गई मार्मिक अपील पर अभी तक कोई सुराग तो नहीं मिल पाया, मगर लोग मासूमों की सकुशल रिहाई के लिए भगवान से दुआ करने में जुट गए हैं। हालांकि जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया का दावा है कि अपहरण में परिवार के अति करीबी लोगों का हाथ है और दो दिन में पुलिस मासूमों को सकुशल रिहा करा लेगी।

पीड़ित परिवार के अति करीबी सदस्यो का हाथ -प्रभारी मंत्री
ज्ञात हो कि 12 फरवरी मंगल बार को चित्रकूट से दिन दहाड़े शिवांग और देवांग नाम के 6 वर्षीय मासूमों का कट्टे की नोक पर अपहरण हो गया। आज आठ दिन बीत जाने पर भी पुलिस अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं लगा पाई। जबकि 500 से ज्यादा जवान, 26 पुलिस टीमें यूपी की, एसटीएफ मध्य प्रदेश की, जबलपुर और भोपाल की एसटीएफ टीम जांच और तलाश में जुटी है, लेकिन अपहरण कर्ताओं का अभी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। पीड़ित मासूमों के साथ साथ अब मासूमों की सलामती के लिए आम जन मानस पूजा पाठ में जुटा है। चित्रकूट के साथ साथ सतना में लोग मंदिरों में भजन कीर्तन हवन कर रहे हैं और बच्चों की सकुशल घर वापसी की प्रार्थना कर रहे। हालांकि सतना के प्रभारी मंत्री का दावा है कि बच्चों को दो दिन के अंदर सही सलामत बरामद कर लिया जाएगा। प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया का कहना है कि इस अपहरण में पीड़ित परिवार के अति करीबी सदस्यों का हाथ लगता है।