Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूटः चित्रकूट में नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला, पुलिस भी हो चुकी परेशान

image

May 12, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव- चित्रकूट में नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला। भरतकूप में युवक की संदिग्ध हालत में हुई मौत का मामला सामने आया है। मृत युवक के सिर में गम्भीर चोट की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की  हत्या का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने 3 संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि एसपी मनोज कुमार झा ने घटनास्थल जाना भी मुनासिब नहीं समझा, बल्कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मीडिया से बात करने को कहकर एसपी ने पल्ला झाड़ लिया। 

रात मकान की छत पर गया था सोने, सुबह मरा पड़ा था

मृत युवक संतू बाँदा के मरका, गोंडा गांव का रहने वाला था जो यहाँ अपने भाई पवन के साथ रहता था और ट्रैक्टर चालक था। भाई पवन की माने तो उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। शाम को खाना खाने के बाद वह लेटने के लिए किराये के मकान की छत पर गया था। सुबह उसको सूचना मिली कि उसका भाई छत में मरा पड़ा है। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। भरतकूप थाने की पुलिस मौके पर पहुच कर जांच में जुटी है। 

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कुछ कहने से ही करने से इनकार कर दिया

जिले में एक सप्ताह के अंदर ताबड़तोड़ 4 हत्याओं से पुलिस भी सख्ते में है। बीते दो दिन पहले भरतकूप के रसिन गांव में मौसा ने अवैध संबंधों के चलते भतीजी की गोली मार कर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर लिया था। दोहरे हत्याकांड से पुलिस फुर्सत भी नहीं हुई थी कि राजापुर थाना क्षेत्र के रगौली गाँव में प्रेमी ने अनैतिक सम्बन्ध को लेकर प्रेमिका को गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब दो दिन भी नहीं हुए और भरतकूप में फिर युवक की हत्या हो गई। पुलिस भी लगातार हो रही हत्याओं से अजीज आ चुकी है। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कुछ कहने से ही करने से इनकार कर दिया। यहां तक कि पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल में भी जाना मुनासिब नहीं समझा।