Loading...
अभी-अभी:

मथुरा, वृंदावन और वाराणसी से मंगाया हनुमानजी के लिए चोला

image

Apr 22, 2024

राम सेवक महावीर हनुमान का जन्मोत्सव मंगलवार 23 अप्रैल को पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा। इस दिन शहर के मंदिरों में महावीर हनुमान को चोला चढ़ाया जाएगा। मंदिरों में कहीं मथुरा, वृंदावन से चोला मंगाया गया है, तो कहीं वाराणसी से चोला आया है। वहीं मंदिरों में भगवान को फूलों के बंगले में बैठाने के लिए तैयारियों की जा रही है। शहर के मंदिरों में तकरीबन 250 क्विंटल फूलों से मंदिर को सजाने के साथ फूलों का बंगला बनाया जाएगा। 150 स्थानों पर अखंड रामायण, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया जाएगा। शहर में हनुमान मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया है। तकरीबन 170 स्थानों पर भंडारे होंगे।

20 से अधिक शोभायात्रा का आयोजन किया गया है।

न्यू मार्केट स्थित खेड़ापति हनुमान जी। उनको चढ़ने के लिए मथुरा से 51 हजार का चोला आया है, जिसे मंगलवार को चढ़ाया जाएगा

फूलों से होगा विशेष श्रृंगार

शहर में 150 से अधिक मंदिरों में भगवान महावीर हनुमान का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। वहीं कही भगवान के लिए फूलों का बंगला तैयार होगा तो कही मंदिर को, फूलों से सजाया. जाएगा। भोपाल के माली पुरा के विक्रेता अशोक सेनी ने बताया कि हनुमान जयंती के लिए तकरीबन 250 क्विंटल फूल मंदिरों में पहुंचाएं जाएंगे। वहीं फुटकर फूलों के भी ऑर्डर है। जो कहीं 2 क्विंटल तो कहीं पांच क्विंटल के फूल भेजे जाएंगे।

चोला बनाने वाला सात्विक व नियम-धर्म से रहता है....

न्यू मार्केट स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर के ट्रस्टी गोपाल दास मेहता ने बताया कि मथुरा से 51 हजार रुपए का चोला मंगाया है। इसे मथुरा के कारीगर बड़ी बारीकी से तैयार करते हैं। खासियत यह है कि जो चोला तैयार करता है वह सात्विक व नियम धर्म से रहता है। लोहा बाजार स्थित श्रीनाथ जी मंदिर के बालाजी भक्त मंडल के गोपाल सोनी ने बताया कि श्रीनाथ बालाजी मंदिर में चोले का कपड़ा मंगाया गया। चोला भोपाल में मंडल के भक्त तैयार करते हैं। जिसमें जरदोजी का बारीक काम किया जाता है। चोला 51 हजार की लागत का पड़ता है। ऐसे ही चौबदारपुरा स्थित श्रीबांके बिहारी मार्कंडेय मंदिर में विराजमान हनुमान जी के लिए चोले के लिए कपड़ा वृंदावन से मंगाया गया है। जिसे भोपाल में तैयार किया जा रहा है।

Report By:
ASHI SHARMA