Loading...
अभी-अभी:

नेपानगरः शारदीय नवरात्र के अवसर पर निकाली गई चुनरी यात्रा, लहरी माता की 51 मीटर की चुनरी  

image

Oct 7, 2019

मनीष जायसवाल - प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नेपानगर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर चुनरी यात्रा निकाली गई, जो नगर के मनोज टाकिज चौराहे से प्रारंभ होकर शीतला माता मंदिर पर समाप्त हुई। 51 मीटर की चुनरी को लोगों ने सर पर रखकर नगर की प्रमुख गली और मार्गो से भ्रमण कर माता के मंदिर तक पहुंचाया। नगर में निकाली गई चुनरी यात्रा का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया चुनरी यात्रा में लोग डीजे और ढोल ताश की धुन पर थिरकते नजर आए तथा महिलाओं ने पारंपरिक गरबा नृत्य भी किया।

चुनरी यात्रा का जगह-जगह फूल और मालाओं से किया गया स्वागत

चुनरी यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु, माताएं, बहनें माता की चुनरी लेकर जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। क्षेत्र की सुख, समृद्धि खुशहाली और उन्नति के लिए पवित्र नवरात्र के अवसर पर देवी चुनरी यात्रा निकाली गई। नेपानगर में हर वर्ष शारदीय नवरात्र के अवसर पर चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें सभी धर्म और सभी वर्गों के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस वर्ष भी आयोजित की गई चुनरी यात्रा में सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत की। चुनरी यात्रा का जगह-जगह फूल और मालाओं से स्वागत किया गया।