Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः कलेक्टर सहित आला अधिकारियों ने भी शहर की स्वच्छता का लिया जायजा

image

Dec 5, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर लगातार ग्वालियर को स्वच्छता में नंबर वन लाने का प्रयास कर रहे हैं। शहर को स्वच्छ रखने के निरंतर प्रयास भी किये जा रहे हैं। साथ ही आये दिन स्वच्छता की जांच भी की जा रही है। वहीं कलेक्टर सहित आला अधिकारियों ने भी स्वच्छता का जायजा लिया और विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया।

निगम गड्ढों में मिट्टी व कचरा डाल कर स्थान को कर रहे बराबर

इस दौरान कलेक्टर अनुराग चौधरी ने राम जानकी मंदिर स्थित मैदान को उबर खाबर देख समतलीकरण करने के निर्देश दिए, साथ ही विभिन्न स्थानों पर जो अच्छी मिट्टी निकल रही है, उससे इस मैदान में सही कराया जाए। कलेक्टर अनुराग चौधरी ने कहा कि निबाजी खोह हमारे शहर का सबसे पुराना स्थल है। निंबाजी के पास बहुत बड़ा मैदान है, इस मैदान में पिछले 50 साल से कचरा डाला जा रहा था। नगर निगम एक अच्छी पहल कर रहा है, मिट्टी डालकर ग्राउंड को एक समान कर रहा है। जिसमें आगे चलकर अच्छी चीजें देखने को मिलेगी। साथ ही ग्राउंड में लोग मॉर्निंग वॉक और बच्चे खेल सकेंगे।