Aug 28, 2019
धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के युवाओं को खेलों के प्रति उत्साहित एवं प्रोत्साहित करने के लिए ओलंपिक की तर्ज पर ग्वालियर में सिटी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में स्कूली छात्र छात्राओं को जोड़ा जाएगा। इस खेल प्रतियोगिता की कमान नगर निगम के द्वारा संभाली गई है। नगर निगम के खेल विभाग एवं मध्य प्रदेश सरकार के खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सिटी ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें की विभिन्न खेलों की प्रतिस्पर्धा कराई जाएंगी।
नगर निगम आयुक्त का कहना है,कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के अलावा ग्वालियर को ग्रीन ग्वालियर क्लीन ग्वालियर सिटी के रूप में शामिल करते हुए एक रैली भी निकाली जाएगी। जिसमें की सभी खेल-खिलाड़ी स्वच्छता और स्वच्छता अभियान का संदेश देंगे। सिटी ओलंपिक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम भी इन खेलों के माध्यम से किया जाएगा। यह खेल प्रतियोगिता सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में शुरू की जाएगी।