Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा चुनाव को लेकर निष्पक्ष चुनाव प्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था के दावे हुए फेल

image

Dec 4, 2018

दुर्गेश गुप्ता : प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2018 के बाद प्रशासन की बङी लापरवाही दिन प्रतिदिन देखने को मिल रही है जहां एक तरफ चुनाव के बाद ईवीएम मशीन की सुरक्षा व्यवस्था सदेंह के घेरे पर आ गई है वही दूसरी तरफ हम बात करे प्रत्यासियो की तो मऊगंज की विधानसभा क्षेत्र 71 सपाक्स पार्टी के प्रत्याशी राममणि शुक्ला ने प्रशासनिक अधिकारियों पर जानबूझकर मतदाताओं और अपने वरिष्ट अधिकारियों को गुमराह करने का आरोप लगाया हैै।

स्वराज एक्सप्रेस से खास बातचीत के दौरान सपाक्स प्रत्याशी ने बताया की आयोग के द्वारा मेरा नाम और पता दोनो ईवीएम मशीन और मतपत्र पर गलत छापा गया है जिससे मतदाता गुमराह हुआ है लिहाजा किसी भी प्रत्याशी की पहचान उसका नाम और पता होता है जो की आयोग ने मतदान केन्द्रो पर गलत छापा था जिसकी शिकायत करने जब मै सम्बन्धित कलेक्टर एसडीएम और चुनाव अधिकारियों से करने गया तब मुझे मतदान के पहले सही नाम छपवाने का आशवासन दिया गया मगर मेरे द्वारा और भी पोलिंग बूथ का निरीक्षण किए जाने पर गङबङी नही सुधारी गई और बार बार मेरे द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों से यह शिकायत किए जाने पर मुझे पुलिस बल की मदद से नजरबन्द कर दिया गया साथ ही मेरे द्वारा दिए गए आवेदन पर सम्बन्धित अधिकारी  लिखित तौर पर गलत जानकारी देकर वरिष्ट अधिकारियों को और मुझे गुमराह कर रहे है।