Loading...
अभी-अभी:

पीएम आवास योजना में आवास चोरी होने का मामला सामने, कागजों में हेरफेर होने की आशंका

image

Dec 4, 2018

विप्लव गुप्ता : स्वराज मीडिया की खबर का बड़ा असर देखने को मिला जब पेंड्रा विकासखंड के अड़भाड़ से 60 वर्षीय वृद्ध महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले आवास चोरी हो जाने का मामला सामने आया। दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फुल झरिया बाई का आवास वर्ष 2018 19 में स्वीकृत हुआ था जिसमें कागजों में हेरफेर कर आवास मित्र द्रोपदी केवट और आवास योजना के ब्लॉक अधिकारियों ने उसके दो किस्त की राशि हितग्राही को ना देकर आवास मित्र के खाते में जमा कर निकाल ली थी जिसकी शिकायत कल फुल झरिया भाई ने पेंड्रा थाने में की थी।

हालांकि पुलिस ने अब तक मामले में कोई कार्यवाही शुरू नहीं की है पर इस खबर को स्वराज मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद जिला पंचायत बिलासपुर से 5 टीम गठित कर जनपद के अलग-अलग गांव में जांच शुरू की गई और प्रमुख टीम फुल झरिया भाई के घर पहुंच कर जांच की हालांकि जांच टीम मामले में प्रथम दृष्टया आवास मित्र को दोषी मान रही है और उससे रुपए की वसूली की बात भी कह रही है पर साथ ही उच्च अधिकारियों के असली पिता की बात से भी इंकार ना करते हुए विधि संगत कार्यवाही की बात भी कही है।