Loading...
अभी-अभी:

भोपालः पुलिस और सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ के बीच गर्मागर्मी

image

Apr 8, 2019

दुर्गेश गुप्ता- लोकसभा चुनाव के पहले आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाई पर भोपाल पुलिस और आयकर विभाग की चल रही कार्यवाई की सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ के बीच झूमाझटकी हो गई। गौरतलब है कि कल रात 3 बजे आयकर विभाग की टीम ने मध्यप्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएस डी रहे प्रवीण कक्कण और एक कारोबारी अश्विन शर्मा के घर पर छापामार कार्यवाई की थी। लिहाजा आयकर विभाग की चल रही कार्यवाई की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ बल औऱ भोपाल पुलिस में गर्मागर्मी का माहौल बन गया। भोपाल पुलिस आयकर लिभाग की चल रही कार्यवाई में रोड़ा बनने लगी।

काफी मशक्कत के बाद दोनों दलों के बीच मामला हुआ शांत

भोपाल पुलिस कार्यवाई में दखल देने फ्लैट के अन्दर जाने की मांग करने लगी, तभी सुरक्षा में तैनात सीएरपीएफ बल भोपाल पुलिस का विरोध करने लगी। इसी बीच दोनों के बीच झूमाझटकी का माहौल बन गया। मगर काफी मशक्कत के बाद दोनों दलों के बीच मामला शांत हुआ। हालांकि भोपाल पुलिस की इस ऐक्शन को देखते हुए अतिरिक्त सीआरपीएप बल को प्लेटिनम प्लाजा में तैनात किया गया है। वहीं सीआरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि भोपाल पुलिस कार्यवाई में दखल देने की कोशिश कर रही है। भोपाल सीएसपी भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि सीआरपीएफ के जवानों द्वारा रहवासियों को कैद करने का मामला सामने आया था, इसलिए भोपाल पुलिस को रहवासियों की सुरक्षा के लिए तैनात किया है। हलांकि दोनों दलों के आला अधिकारियों से बात करने बाद भोपाल पुलिस को बैक फुट में आना पड़ा। टीटी नगर टीआई ने कहा, रोजाना कार्यवाई जैसे भोपाल पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है।