Loading...
अभी-अभी:

सीएम शिवराज ने मोदी के फैसले को बताया 'सफाई पर्व'

image

Nov 9, 2016

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 500 और 1000 रुपये के नोटों का प्रचलन बंद करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले की सराहना करते हुए इसे 'सफाई पर्व' करार दिया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार रात जारी बयान में कहा कि 'आतंकवाद, काला धन, भ्रष्टाचार और पाकिस्तान प्रायोजित नकली करेंसी की सफाई इस निर्णय से होगी.' उन्होंने आगे कहा कि काला धन और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण की मजबूत नींव इस फैसले से रखी गई है. प्रधानमंत्री का यह कदम गरीब, आमजन, समाज और देशहित में है। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के फैसले को अभूतपूर्व, ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि इस अभूतपूर्व और दृढ़ निर्णय से निश्चित ही आतंकवाद और भ्रष्टाचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे और नासूर बन चुके काले धन पर रोक लगेगी. साथ ही देश विकास की दौड़ में और तेज गति से आगे बढ़ेगा।