Nov 9, 2016
जबलपुर। परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की सख्ती के बाद भी ऑटो चालक ओवर लोडिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते एक बार फिर मासूम बच्चों की जान खतरे में पड़ गई।जानकारी के मुताबिक, बुधवार को एक निजी स्कूल के छात्रों से भरा ऑटो पाटन बाईपास से जा रहा था। इस दौरान ऑटो चालक मोबाइल पर बात करने लगा। सड़क के एक मोड़ पर मुड़ने के दौरान बच्चों से ठसाठस भरा ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में वाहन में सवार सभी बच्चे बुरी तरह घायल हो गए।
वहीं घटना के बाद आरोपी ऑटो चालक मौके से भाग निकला. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए बच्चों को ऑटो से बाहर निकाला गया.
पुलिस के आते ही बच्चे स्थानीय अस्पताल ले जाए गए. बताया जा रहा है कि घायलों में से चार बच्चों की हालत गंभीर है, जिन्हें निजी अस्पताल रेफर किया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।