Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूटः मां मंदाकिनी नदी में नगर परिषद के सीएमओ द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान रहा सफल

image

Jun 14, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव- चित्रकूट की जीवनदायिनी मां मंदाकिनी नदी में नगर परिषद के सीएमओ रमाकांत शुक्ला द्वारा विगत 3 माह से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का असर दिखने लगा है। इस अभियान में दीनदयाल शोध संस्थान, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अलावा कई स्थानीय समाजसेवियों द्वारा सहयोग भी किया जा रहा है। आपको बता दें कि मठ मंदिर आश्रमों के गंदे नालों के मंदाकिनी में प्रवाहित होने से नदी का जल गंदा हो गया था तथा गंदगी की वजह से काई व खुजली के चलते नदी के घाटों पर श्रद्धालु नहाने से कतराने लगे थे जिसको देखते हुए सीएमओ रमाकांत शुक्ला द्वारा जन सहयोग से पिछले 3 माह से लगातार सफाई अभियान चलाया गया। मंदाकिनी के तट पर पोकलैंड मशीन से खुदाई तथा सफाई कराई गई। जिसकी वजह से मंदाकिनी का जलस्तर बढ़ रहा है तो वहीं अब श्रद्धालु मंदाकिनी में डुबकी लगाकर श्रद्धा से स्नान करने लगे हैं।

मंदाकिनी को स्वच्छ बनाने में नगर परिषद कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोग भी जुटे

ज्ञात हो कि धार्मिक नगरी चित्रकूट व यहां आने वाले श्रद्धालुओं का एकमात्र सहारा जीवनदायिनी मंदाकिनी है जो सदियों से श्रद्धालुओं की श्रद्धा व आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यहां हर माह लाखों करोड़ों श्रद्धालु मंदाकिनी में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं, मगर मंदाकिनी नदी में अतिक्रमण और प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गई है। जहां हर साल अतिक्रमण के चलते मंदाकिनी लगातार सिकुड़ रही है तो वही गंदगी की वजह से मंदाकिनी का जलस्तर भी कम होता जा रहा था एवं प्रदूषण के चलते नदी का जल गंदा हो रहा था। मंदाकिनी को स्वच्छ बनाने में नगर परिषद कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोग भी जुटे हुए हैं। सफाई में जुटे स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले मंदाकिनी का जल इतना गंदा हो गया था तथा काई और खुजली की वजह से श्रद्धालु नहाने से कतराने लगे थे लेकिन इस सफाई अभियान की वजह से अब यहां मंदाकिनी में श्रद्धालु आसानी से डुबकी लगाते हैं। साथ ही जल का आचमन भी करते हैं। साथ-साथ मंदाकिनी का जलस्तर भी करीब 1 फुट बढ़ गया है जिसके चलते जो आगे चलकर धारा टूट गई थी, वह भी प्रवाहित होने लगी है।