Loading...
अभी-अभी:

भारत बंद: प्रदेशभर में वाल्मीकि समाज और अन्य संगठनों ने किया जबरदस्त हंगामा

image

Apr 2, 2018

भारत बंद के ऐलान के बाद प्रदेशभर में वाल्मीकि समाज और अन्य संगठनों का जबरदस्त हंगामा रहा। इसका समर्थन इंदौर में भी देखने को मिला। इंदौर में भी दलित समाज द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति के विरोध में लाए गए आदेश के खिलाफ जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जय भीम का नारा लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में दुकाने बंद करवाई। उधर राजवाडा चौक पर इकट्ठा होकर वाल्मीकि समाज ने प्रदर्शन व्यक्त कर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा हैं।

सोमवार को भारत बंद के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस के साथ रिजर्व फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया गया था लेकिन कहीं न कहीं समाज के उपद्रव के आगे पुलिस और फोर्सेस लाचार नज़र आ रही थी इंदौर में राजबाड़े पर बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोगों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और जोर-जबरदस्ती कर दुकानें बंद करवाई। वहीं दलित समाज के लोगों ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर की चप्पलों से पिटाई की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जय भीम के नारों से गूंज रहे शहर में रैली निकाल कर समाज के लोग कमिश्नर कार्यालय पहुंच वहां मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया गया। वहीं भारत बंद का समर्थन कांग्रेस पार्टी और अन्य राजनैतिक दलों ने किया।
 
इंदौर कलेक्टर निशांत वरवडे ने उपद्रव करने के खिलाफ सख्ती बरतने की बात कही, उन्होंने कहा, लॉ एंड आर्डर को तोड़ने नहीं देंगे और शहर की शांति व्यवस्था भंग नहीं करने देंगे। उन्होंने शहरवासियों से अपील की, कि वे अपने रोजमर्रा के कार्य को जारी रखे, किसी संगठन द्वारा गलत कदम उठाए जाने पर सख्ती बरती जाएगी। 

दलित समाज के लोग हाल ही में आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज़ चल रहे है, जिसमें कोर्ट ने आदेश दिया है कि बिना जांच-पड़ताल के एससी/एसटी एक्ट के तहत न तो मुकदमा दर्ज होगा और न ही गिरफ्तारी हो सकेगी। कोर्ट के इसी फैसले का संगठन विरोध कर रहा हैं।