Loading...
अभी-अभी:

किसानो ने शासन से मांगा समर्थन मूल्य, कर सकते हैं उग्र प्रदर्शन

image

Apr 2, 2018

सोमवार को धमतरी में किसानो ने बडी संख्या में शासन प्रशासन के खिलाफ मौन रैली निकालकर विरोध प्रकट किया। वहीं जनपद कार्यालय के पास धरना भी दिया, किसानो की मांग है की दलहन तिलहन का फसल सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदे जिससे उनके पसीने की कमाई को सही दाम मिल पाये।

वहीं सरकार की ओर से समर्थन मूल्य को लेकर कोई तैयारी नहीं है पर किसानो में भारी आक्रोश है दरअसल छत्तीसगढ सरकार ने प्रदेश में अल्प वर्षा के चलते किसानो को दलहन और तिलहन की फसल लगाने की अपील की गई थी और किसानों ने सरकार की बात मानते हुए अपने खेतो में दलहन तिलहन की फसल लगाई है वहीं धमतरी जिले मे करीब 80 फीसदी किसानों ने खेतो में दलहन तिलहन का फसल लगाया है लेकिन जिले में इस फसल को बेचने के लिये कोई भी बाजार नही है। ऐसे मे किसान दुविधा मे पड़ गये है की दलहन तिलहन की फसल को कहां बेचेंगें। उनके पसीने की कमाई को आखिर कौन खरीदेगा। 

किसानों की उपज को सरकार सही दाम पर खरीदे
किसानो की माने तो उन्होंने सरकार की अपील को मानते हुए दलहन तिलहन का फसल गलाया है और सरकार को भी चाहिए की किसानो के उपज को सही दाम पर खरीदकर किसानो से वादा निभाए। किसानो का कहना है की दलहन तिलहन को बेचने के लिये यहां कोई भी बाजार नही है ऐसे मे बिचौलिये उनके उपज को कम दाम पर मांग रहे है

किसानों की शासन से मांग
किसानो ने शासन से मांग की है की सरकार कम से कम उनके फसल को वाजिब दाम पर खरीदे जिससे उनकी लागत निकल पाये, इस मामले को लेकर पीसीपी सचिव ने शासन प्रशासन पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है अगर सरकार दलहन तिलहन फसलो को जल्द समर्थन मूल्य पर नही खरीदते है तो आने वाले दिनो मे उग्र प्रदर्शन कर सकते है बहरहाल जिला प्रशासन किसानो की मांग को शासन तक पहुंचाने की बात कह रहे है।