Loading...
अभी-अभी:

उमरियाः कलेक्टर की दरियादिली, याचक को रक्तदान कर पेश की मिशाल

image

Oct 18, 2019

दिनेश भट्ट - खबर उमरिया से है, जहाँ पर कलेक्टर औचक निरीक्षण पर जिला चिकित्सालय पहुंचे। उसी दौरान चंदिया से आये सजनी नामक व्यक्ति ने कलेक्टर से मिलकर अपनी बीमार परिजन को सर्जरी हेतु खून की व्यवस्था कराने का आग्रह किया। जिस पर कलेक्टर ने स्वयं ब्लड डोनेट किया और मिशाल पेश की। कलेक्टर ने पीड़ित मानवता की सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण देते हुए तत्काल जिला चिकित्सालय की ब्लड डोनेशन टीम को बुलाकर स्वयं रक्तदान करने की मंशा जाहिर की। शीघ्र ही व्यवस्था हो जाने पर उन्होंने निरीक्षण पश्चात जिला चिकित्सालय में एक यूनिट खून का रक्तदान किया। उनके इस कार्य की उपस्थित लोगों के द्वारा अत्यंत सराहना की गई।

कलेक्टर ने कहा रक्त की उपलब्धता रक्तदान से ही संभव

कलेक्टर ने रक्तदान के पश्चात कहा कि मानव जीवन तभी सार्थक है जब वह दूसरे के लिए खासकर पीड़ित मानवता के लिए काम आ सके। उन्होंने कहा कि रक्त न तो बनाया जा सकता है और न ही खरीदा जा सकता है। रक्त की उपलब्धता रक्तदान से ही संभव है। प्रत्येक व्यक्ति जिसकी उम्र 60 वर्ष से कम है। हर तीसरे महीने रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है। कुछ ही घंटो बाद रक्त पुनः तैयार हो जाता है। रक्तदान के अनेक फायदे हैं। जैसे दान में दिया गया रक्त किसी की जान बचाने के काम आता है, शरीर के अंदर ऐसी कई कोशिकाएं जन्म लेती हैं जिनका कोई उपयोग नहीं होता है। रक्तदान से ये कोशिकाएं स्वयं खत्म हो जाती हैं, साथ ही शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है।