Loading...
अभी-अभी:

रतलामः किराना व्यवसाई तथा उसके पुत्रों के साथ मारपीट, खुलेआम चली गोलियां

image

Oct 18, 2019

अमित निगम - रतलाम के राम मंदिर स्थित फायदा बाजार पर पुराने सट्टे के विवाद तथा एक लाख की रंगदारी वसूलने हिस्ट्रीशीटर भूपेश नेगी तथा उसके साथियों के द्वारा फायदा बाजार के संचालक के बेटे पर गोली चलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों के द्वारा कर्मचारियों से मारपीट भी की गई है। रतलाम के हिस्ट्रीशीटर भूपेश नेगी ने रुपए देने से मना करने पर फायदा बाजार के संचालक संजय कटारिया के बेटे समकीत पर पिस्टल से गोली दाग दी, परंतु निशाना चूकने से समकित बच गया।

आरोपी दुकान संचालक से 100000 रूपयों की रंगदारी करना चाहते थे वसूल

घटना कल रात 10:30 बजे सैलाना फोर लेन स्थित फायदा बाजार स्टोर के संचालक संजय कटारिया की दुकान है। संजय कटारिया दुकान की साफ सफाई करने के बाद घर जाने की तैयारी कर रहे थे तथा दुकान का शटर थोड़ा सा खुला था। बाहर कर्मचारियों के साथ उनका बेटा खड़ा था। तभी बाइक से भूपेश नेगी और युसूफ मोटा वहां पर आए तथा सामान देने के बात पर विवाद करने लगे। समकित तथा कर्मचारियों ने दुकान बंद होने की बात कही। इस पर उन्होंने दुकान संचालक से 100000 लेकर आने की बात कही। दुकान संचालक के बेटे ने पूछा किस बात के पैसे मांग रहे हो तो भूपेश युसूफ मोटा तथा अन्य साथियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान भूपेश ने पिस्टल निकालकर समकीत पर फायर कर दिया, जो उसके पास से होकर गुजर गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग तथा दुकान के संचालक बाहर आए। भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से भाग गए। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी स्पष्ट रूप से मारपीट करते हुए तथा गोली चलाते हुए दिख रहे हैं। जिससे उनकी पहचान हो गई। सूत्रों के मुताबिक मामला पुराना सट्टे से जुड़ी वसूली का भी है।