Loading...
अभी-अभी:

महीनों से रुका परीक्षा परिणाम फिर पता चला कॉलेज की मान्यता ही रद्द है

image

Feb 14, 2018

इंदौर। राज्य शासन के निर्देश के बाद इंदौर शहर के कई कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई है,बावजूद इसके शहर में अभी भी कई कॉलेजो में छात्र-छात्राओं के एडमिशन धड़ल्ले से चल रहे हैं। वैदेही कॉलेज के बीएड के छात्रों का जब तीसरे सेमस्टर का परिणाम कई महीनो से रुका हुआ मिला,तब जाकर छात्रों को कॉलेज की मान्यता रद्द होने का पता चला। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने धोखे में रखने का आरोप कॉलेज पर लगाते हुए जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।  

न्याय की गुहार लगाई...

इंदौर के वेदेही कॉलेज की मान्यता रद्द होने के बाद भी बीएड के 70 से ज्यादा विद्यार्थियों को धोखे में रखकर फीस वसूलता आ रहा है,लेकिन छात्रों के सामने जब सच्चाई आई तो उनका भविष्य संकट में आ गया। मंगलवार को ऐसे ही छात्रों का समूह एडीएम अजय देव शर्मा से मिला और न्याय दिलाने की गुहार लगाई। छात्रों का कहना है कि हमारा भविष्य अंधकार में है, और हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाए।

वहीं जिला प्रशासन ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना होने का आश्वासन दिया और बीच का रास्ता निकालने की बात कही।