Loading...
अभी-अभी:

अवैध रूप से दिल्ली ले जाया जा रहा था कलर धनिया व मंडी उपज, खाद्य और आरटीओ विभाग की कार्यवाही

image

Oct 11, 2019

सुनील भट्ट : मध्यप्रदेश के नीमच में आज खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मुखबिर की सूचना पर स्थानीय प्राइवेट बस स्टैंड पहुंचकर बड़ी कार्यवाही की जिसमें जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर भी शामिल रहे। जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि जय श्री गणेश गणेश बस आरजे पीए 78888 पर बिना लाइसेंस कलर किया हुआ धनिया व खाद्य सामग्री ले जाई जा रही थी। जिस पर बस की जांच की गई तो बस के अंदर 25 बोरी कलर धनिया सहित कुल 80 बोरी खाद्य उपज माल मिला जिसमें अलसी रायडा धनिया शामिल था।  

वहीं बिना ट्रांसपोर्ट फूड लाइसेंस के खाद्य पदार्थ का परिवहन करना अवैध है खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बस के खिलाफ धारा 63 में कार्रवाई की जाएगी। श्री मिश्रा ने बताया कि यह उपज नीमच की प्रसिद्ध धन लक्ष्मी ट्रेडिंग और किशन कन्हैया ट्रेडिंग के द्वारा अवैध रूप से पहुंचाई जा रही थी।  फिलहाल मामले में उपज को जप्त किया गया है आगामी प्रक्रिया चालू है।