Loading...
अभी-अभी:

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर समिति ने सौंपी रिपोर्ट, भाजपा नेताओं ने जताई आपत्ति

image

Aug 30, 2019

दीपिका अग्रवाल : प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा मंत्री सज्जन वर्मा की अध्यक्षता में गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को दे दी है। समिति ने नगरीय निकायों में महापौर का चुनाव पार्षदों द्वारा किए जाने और गैर दलीय आधार पर चुनाव कराए जाने की सिफारिश की है। इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और इंदौर के पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ने कड़ी आपत्ति ली है।मोघे का कहना है कि पंचायत और नगरीय निकाय में सुधार के लिए पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गांधी द्वारा किए गए संशोधनों की काग्रेंस धज्जियां उड़ा रही है|

दरअसल कृष्णमुरारी मोघे इस मामले में भाजपा द्वारा गठित राज्य स्तरीय समिति के अध्यक्ष हैं ।मोघे ने कहा कि  राज्यपाल की अनुमति के बाद ही परिसीमन कराया जा सकता है। लेकिन राज्य सरकार ने परिसीमन के लिए राज्यपाल की अनुमति नहीं ली है। इस पर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई है।मोघे ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही नगरीय निकायों और पंचायतों में सुधार के लिए 73 वा और 74वां संशोधन किया था। कांग्रेस उन्हीं संशोधनों की धज्जियां उड़ा रही है। मोघे ने प्रत्यक्ष चुनाव करवाए जाने की वकालत करते हुए कहा कि प्रयत्क्ष चुनाव होने से महापौर जनता के प्रति जवाब देह होते हैं, जब महापौर का चुनाव पार्षदों द्वारा किया जाता था तब क्या क्या होता था ये सबने देखा है।