Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में कांगो बुखार की दस्तक, राज्य के सभी 52 जिलों में अलर्ट जारी

image

Sep 18, 2019

दीपिका अग्रवाल : डेंगू और स्वाइन फ्लू के बाद अब कांगों बुखार की दहशत लोगों को परेशान कर रही है। गुजरात और राजस्थान में कांगो बुखार से मरीजों की मौत के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने इस घातक बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। दरअसल अतिवृष्टि के कारण मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों से पहले ही लोग त्रस्त हो चुके हैं, ऐसे समय में कांगो बुख़ार की आहट होने की आशंका से प्रदेश सरकार और स्वास्थय विभाग सतर्क हो गया है।

असल में यह बीमारी पशुओं में फैलती है, लेकिन अब इससे इंसान भी प्रभावित हो रहे है। चूँकि गुजरात और राजस्थान से मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों की हर दिन आवा-जाही होती है, इसीलिये मध्यप्रदेश के सरकारी अफसरों को इस बीमारी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि प्रदेश में अब तक इस बीमारी का एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन एहतियात के तौर पर कांगो बुखार को लेकर राज्य के सभी 52 जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और सिविल सर्जनों, सरकारी अस्पताल के अधीक्षकों को अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिये गये हैं कि वे इस बीमारी के संबंध में कड़ी निगरानी रखें।