Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस उम्मीदवार हुकुमसिंह कराड़ा ने भाजपा के प्रतिद्वंदी को 44979 मतों से पछाड़ा

image

Dec 11, 2018

ओमप्रकाश प्रजापति : विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए संपन्न हुई मतगणना बाद परिणाम की घोषणा की गई। मतगणना का कार्य स्थानीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रातः 8.00 बजे से प्रारंभ हो गया था। बता दें कि विधानसभा क्षेत्र 167-शाजापुर के लिए संपन्न हुई मतगणना में कांग्रेस के उम्मीदवार  हुकुमसिंह कराड़ा को 89940 मत प्राप्त हुए। निकटम उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के अरुण भीमावद को 44961 मत प्राप्त हुए, इस प्रकार कांग्रेस के उम्मीदवार हुकुमसिंह कराड़ा ने भाजपा के प्रतिद्वंदी से 44979 मतों से विजय प्राप्त की।

विधानसभा क्षेत्र 168-शुजालपुर के लिए संपन्न हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के  इंदरसिंह परमार ने 78952 मत प्राप्त किए के  कांग्रेस के निकटतम उम्मीदवार रामवीरसिंह  सिकरवार को 73329 मत प्राप्त हुए इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के इंदर सिंह परमार ने  प्रतिद्वंदी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामवीर सिंह सिकरवार से 5623 मतों से विजय प्राप्त की
विधानसभा क्षेत्र 169-कालापीपल के लिए संपन्न हुई मतगणना में  कांग्रेस के  कुणाल चौधरी को 86249 मत प्राप्त हुए। निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के  बाबुलाल वर्मा को 72550 मत प्राप्त हुए  कुणाल चौधरी ने निकटतम प्रतिद्वंदी बाबुलाल वर्मा से 13699 मतों से विजय प्राप्त की ।