Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेसियों ने परीक्षार्थियों के समर्थन में किया थाने का घेराव, धारा 353 हटाने की मांग

image

Mar 28, 2018

ग्वालियर गोला के मंदिर थाने में आज उस समय हंगामा हो गया जब सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कांग्रेसियों ने थाने का घेराव कर दिया। कांग्रेसी व्यापमं के परीक्षार्थियों के समर्थन में पहुंचे थे जिन्हें पुलिस ने मंगलवार की रात को लाठीचार्ज करने के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके ऊपर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया था। 

बता दें कि कांग्रेसी धारा 353 को हटाने की मांग कर रहे थे। इस संबधं में कांग्रेसियों की पुलिस के आलाधिकारियों से बात भी हुई। लेकिन जब पुलिसकर्मी गिरफ्तार छात्रों को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाने लगे तो कांग्रेसियों और पुलिस में भी तीखी झड़प हो गयी। कांग्रेस पुलिस की गाड़ियों के सामने लेट गए जिन्हें पुलिस बल प्रयोग करके गिरफ्तार कर लिया गया। 

दरअसल मंगलवार की शाम को प्रोफेशनल एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री के घर का घेराव कर दिया था। वे व्यापमं की परीक्षा से कोटा सिस्टम औऱ पार्दशिता की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया जिसके बाद पुलिस और छात्र-छात्राओं के बीच झड़प हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने उपद्रव करने वाले छात्र-छात्राओं को गिरफ्तार कर लिया था। आज इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेसी गोले के मंदिर थाना पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस और कांग्रेसियों में झड़प हो गयी। फिलहाल पुलिस ने पूर्व विधायक प्रद्धुमन सिंह तोमर समेत 20 से ज्यादा कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कांग्रेसियों की गिरफ्तारी की खबर लगते ही, कई कांग्रेसियों का थाने में जमावड़ा भी शुरू हो गया है।  

पूर्व विधायक प्रद्धुमन सिंह तोमर का कहना है कि पुलिस से बात करने आए थे कि वह छात्रों के ऊपर से 353 की धारा हटा लें लेकिन उऩ्होनें हमारी बात नही सुनी और हमारे साथ मारपीट की।