Loading...
अभी-अभी:

अलीराजपुरः जन सुनवाई में कांग्रेस जिला अध्यक्ष व कलेक्टर के बीच हुई झड़प  

image

Jun 19, 2019

मनीष वाणी- अलीराजपुर कलेक्ट्रेट में चल रही जन सुनवाई में कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश पटेल व कलेक्टर के बीच शब्दों की जमकर हुई झड़प। कलेक्टर ने जिला अध्यक्ष को कहा गेट आउट, जिससे गुस्साए कांग्रेसियों ने 24 जून को जिला बंद का आह्वान किया है। अलीराजपुर जिले की नानपुर ग्राम पंचायत में सरपंच द्वारा मनमानी कर निर्माणाधीन दुकान अपने चहेतों को दे दी थी। जिसको लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेश पटेल द्वारा पूर्व में भी शिकायत की थी, लेकिन कलेक्टर द्वारा सरपंच को पद से हटा दिया गया। दुकानों की जांच नहीं की थी, इसको लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश पटेल जन सुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे थे।

नानपुर थाना प्रभारी ने सभी दुकानों पर ताले लगाये, दुकानदार नाराज

इसी बात को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल अलीराजपुर कलेक्टर सुरभि गुप्ता के बीच शब्दों की जमकर झड़प हो गई। गुस्साई कलेक्टर ने जिलाध्यक्ष को बाहर का रास्ता दिखाया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष के अपमान को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने 24 जून को जिला बंद का आव्हान किया है। वहीं दूसरी ओर 28 निर्माणाधीन दुकान जिसकी शिकायत को लेकर कलेक्टर व कांग्रेस जिला अध्यक्ष के बीच विवाद हुआ था, नानपुर थाना प्रभारी ने सभी दुकानों पर ताले लगा दिए। जिसको लेकर नानपुर के दुकानदार नाराज हो गए हैं। उनका कहना है कि हमें दुकान विधिवत मिली है।