Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस 55 साल के विकास का हिसाब दे : उमाशंकर गुप्ता

image

May 25, 2018

देवरी कला जिले के पालक मंत्री उमाशंकर गुप्ता की विकास यात्रा देवरी पहुंची जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पहारों से स्वागत किया दोपहर में पालक मंत्री उमाशंकर गुप्ता एसडीएम कार्यालय प्रांगण पहुंचे जहां उन्होंने करीब 7 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों के थूक में भूमि पूजन किया।

शिवराज सरकार का किया गुणगान

यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्रीगुप्त ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की उपलब्धियों का जमकर गुणगान किया वहीं कांग्रेस द्वारा काले झंडे दिखाए जाने पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 55 साल में कांग्रेस ने जनता के लिए कौन से विकास कार्य किए हैं कांग्रेस ने किसी को मकान नहीं दिलाया है और ना ही गरीबों को एक रुपए किलो का गेहूं चावल।

शिवराज सिंह रहे जन कल्याणकारी

उन्होंने कहा कि लोग याद करे की 15 साल पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो प्रदेश में सड़क और बिजली का क्या हाल होता था उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह लगातार जन कल्याणकारी कर रहे हैं गांव-गांव में सड़कों का जाल 20 गया है प्रदेश के छोटे से छोटे गांव में 24 घंटे बिजली मिल रही है कांग्रेस की 55 साल सरकार रही लेकिन कांग्रेस बिजली पानी भी मध्य प्रदेश के लोगों को उपलब्ध नहीं करा पाई है।

हितेषी योजनाओं का जमकर किया बखान

उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों का गेहूं चना मसूर समर्थन मूल्य पर खरीद रहे हैं जबकि कांग्रेस ने कभी भी किसानों के लिए ऐसा कदम नहीं उठाया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में किसानों को 18% ब्याज देना पड़ता था जबकि आज प्रदेश में भाजपा की सरकार किसानों को 0% ब्याज पर ऋण उपलब्ध करा रही है लाडली लक्ष्मी उन्होंने सौभाग्य योजना जन कल्याण योजना सहित विभिन्न योजनाओं गरीब किसानों मजदूरों और छात्र छात्राओं को चलाई जा रही हितेषी योजनाओं का जमकर बखान किया।

हितग्राहियों को किया गया प्रमाण पत्रों वितरण

उन्होंने बताया कि विकास यात्रा के दौरान देवरी क्षेत्र में छह करोड़ के विभिन्न सड़क निर्माण कार्य भवन निर्माण कार्य और नगर पालिका क्षेत्र में 28 लाख 21 हजार के भवन निर्माण कार्य सहित कुल 5 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन आज किया गया है कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति सिंह, मंडल अध्यक्ष संदीप जैन बबलू, मंडी उपाध्यक्ष कैलाश पटेल नगर पालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक साहू पूर्व विधायक भानु राणा श्रीमती आरती राजा दुबे ठाकुर तेजी सिंह जनपद उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल अवनीश मिश्रा जिला पंचायत सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला SDM राकेश मोहन त्रिपाठी तहसीलदार सी एल वर्मा सी ई ओ राहुल पांडे सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता और विभिन्न गांव से आए किसान मौजूद थे इस दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया।

मंत्री ने लगाई कड़ी फटकार

ज्ञापन देने शिवसेना प्रमुख राजाराम पटेल को मंत्री ने लगाई कड़ी फटकार:- शिवसेना के प्रमुख राजाराम पटेल को समय प्रभारी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कड़ी फटकार लगाई जब वह ट्रैक्टर चोरी के मामले में मंत्री को ज्ञापन देने गए तो मंत्री ने ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया और कहा कि इसे पुलिस थाने में बंद करवा दो। इसके बाद पुलिस ने शिवसेना प्रमुख राजाराम पटेल को मंत्री से बात करने से रोक दिया। 

विभिन्न संगठनों दिया ज्ञापन

मंडी उपाध्यक्ष कैलाश पटेल ने बड़ी संख्या में किसानों के साथ पहुंचकर प्रभारी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ज्ञापन देकर मांग की है कि कृषि उपज मंडी में चना मसूर की तूलाई हो रही अनियमितताओं को सुधारने की मांग की है। जून को पंचायत में रहने वाले झुग्गी झोपड़ी धारियों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि उन्हें पट्टे उपलब्ध कराए जाएं ताकि सभी झुग्गी वासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके। किसान मित्र एवं किसान दीदी संघ ने भी प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि उनकी 8 सूत्री मांगों को पूर्ण किया जाए क्योंकि वह पिछले 10 सालों से संघर्ष कर रहे हैं।