Loading...
अभी-अभी:

डिंडौरी : मतगणना की तारीख नजदीक आते ही कांग्रेस और भी सतर्क

image

Dec 9, 2018

शिवराम बर्मन - डिंडौरी में जैसे जैसे मतगणना की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे कांग्रेस और भी ज्यादा सतर्क हो रही है वहीं टीवी चैंनलों के द्वारा दिखाए गए एग्जिट पोल के बाद अब कांग्रेस अपनी जीत को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नही लेना चाहती शनिवार की देर रात डिंडौरी कलेक्ट्रेक्ट में लगी टीवी स्क्रीन जो सीसीटीवी कैमरे से अटैच थी उसमें अचानक ब्लैक विंडो दिखाई देने लगा और अलार्म बजने लगा जोरजोर से बजने वाले अलार्म को सुन निगरानी कर रहे कांग्रेस पार्टी और गौड़वाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओ की नींद उड़ गई कोई अनजानी आशंका के चलते फौरी तौर पर इसकी सूचना रिटर्निंग अधिकारी डिंडौरी को दी गई।

दरअसल डिंडौरी कलेक्ट्रेक्ट में स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे लगाए जिसका कनेक्टिविटी कलेक्ट्रेट हाल में लगी टीवी से की गई। उस स्क्रीन में 4 सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर साफ तौर पर दिखाई देती है जो स्ट्रांग रूम के सामने लगे है। लेकिन शनिवार की रात अचानक टीवी स्क्रीन की एक कैमरे की स्क्रीन में अचानक ब्लैक विंडो दिखने लगा और अलार्म बज उठा ये सब नजारा देख सुन कलेक्ट्रेट हाल में तकवारी कर रहे।

कांग्रेस और गौड़वाना पार्टी के कार्यकर्ताओं की नींद उड़ गई। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने इसकी तुरंत शिकायत डिंडौरी रिटर्निंग अधिकारी से की। जिसके बाद देर रात निर्वाचन में लगे कर्मियों ने अलार्म बंद कर सीसीटीवी स्क्रीन में दिख रहे ब्लैक विंडो को हटाया तब जाकर कांग्रेस और गौड़वाना के कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली।