Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस में बगावत का बिगुल, सीटों के लिए कांग्रेस में विरोध

image

Oct 14, 2018

अमित निगम - रतलाम ग्रामीण क्षेत्र की सीट के लिए अब कांग्रेस में विरोध के स्वर फूटने लगे है ग्रामीण कांग्रेसियो और टिकिट की मांग कर रहे नेताओ का कहना है की हम बाहरी व्यक्ति को अपने क्षेत्र में चुनाव नही लड़ने देंगे। चाहे वो सांसद का पुत्र विक्रांत भूरिया ही क्यो न हो। हमें पता चला है की हमारे ग्रामीण क्षेत्र से बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस अपना प्रत्यक्षी बना रही है यदि ऐसा हुआ तो हम अपना प्रत्याक्षी खड़ा कर देंगे।

प्रेसवार्ता में कही यह बात

वह भी निर्दलीय के रूप में उक्त बात आज कांग्रेस नेताओ ने प्रेसवार्ता में कही। कांग्रेस नेताओ ने कहा की हम कतई बरदाश्त नही  करेंगे की कांग्रेस स्थानीय नेताओ को छोड़ कर बाहरी व्यक्ति को टिकिट दें हम आप को बता देना चाहते है की यह विधानसभासीट आदिवासी सीट है। 

एक सवाल के जवाब में कहा की वक्त आने पर हम कान्तिलाल भूरिया का भी विरोध कर सकते  है। 

ग्रामीण क्षेत्र में 7 से 8 प्रत्यक्षी लड़ सकते है चुनाव

ग्रामीण के नेता किशन सिंघाड़ से बात की तो बताया की हमारे ग्रामीण क्षेत्र में 7 से 8 प्रत्यक्षी है जो चुनाव लड़ना चाहते है कांग्रेस उन्हें टिकिट दे हम सभी मिल कर जिताएंगे और यदि हमारे ऊपर प्रत्याशी को थोपा गया तो हम वर्दाश्त नही करेंगे।