Jun 5, 2018
मंदसौर मे हुये गोली कांड को एक वर्ष पुरा होने आया है जहां किसानो की बरसी को लेकर कांग्रेस ने विशाल किसान यात्रा का आगाज किया जिसके अनुरूप महिदपुर मे किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के नेत्तत्व मे हजारो की संख्या मे कांग्रेस किसान महिदपुर पहुंचे जहां नेताओ का जोर शोर से स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज को कहा जमाई
बता दें की यहां जैसे ही नेता मंच पर पहुंचे तो प्रदेश सरकार को लेकर कांग्रेस नेत्री डॉ कल्पना परूलेकर ने तो मंदसोर गोलीकांड मे मारे गये किसानो के हत्यारे पिपलिया मंडी टी.आई को मुख्यमंत्री शिवराज को जमाई कहते हुवे दावा किया की मंदसोर मे कोई धारा 144 नही लगाई गई है।
बड़े नेताओ की रही मौजुदगी
महिदपुर पहुंची कांग्रेस किसान यात्रा को मंदसोर 6 जुन को पहुंचना है जहां राहुल गॉधी के समक्ष मारे गये किसानो को श्रृद्धाजंली देना है ईसी को लेकर महिदपुर मे पहुंचे जहा मंच पर उपस्थित कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रतापसिह गुर, अशोक नवलखा, पुर्व विधायक दिलिप गुर्जर सहित बडे नेताओ की मौजुदगी कांग्रेस किसान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने मंच से किसानो को चलने का आग्रह किया।
निर्दोश किसानो को 107-116 के नोटिस जारी
वहीं दुसरी और फायर लेडी कहे जाने वाली पुर्व विधायक डॉ कल्पना परूलेकर ने CM चौहान और ग्रह मंत्री भुपेन्द्रसिंह पर जमकर निशाना साधते हुवे मंदसोर मे मारे गये किसानो के हत्यारे टी.आई को CM का जमाई तक कहते हुवे यहा तक दावा किया की पुरे मामले की CD मेरे पास है सरकार बनी तो उस दोषी T.I को फॉसी तो होगी ही साथ यह भी कहा की मंदसोर मे किसी भी तरह की धारा 144 नही लगाई गई है और 11 हजार किसानो को जो 107-116 के जो नोटिस दिये गये है वे निर्दोश को नही दिये जा सकते और वक्त ही बतायेगा की किसान क्या करता है।








