Loading...
अभी-अभी:

60 लाख फर्जी मतदाताओं पर सीएम का बयान, कांग्रेस के आरोपों को बताया निराधार

image

Jun 5, 2018

प्रदेश में 60 लाख फर्जी मतदाताओ को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाये गए आरोपों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी चुप्प्ती तोड़ी है उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को निराधार बताया है बता दें यह बातें उन्होंने इंदौर में महिलाओं के सम्मलेन में शामिल होने बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कही। महिला मोर्चा की नेत्रियों का दावा है कि सीएम ने प्रदेश की महिलाओं और बेटियों को सशक्त करने के लिए कई तरह की योजनायें लागू की है इस वजह से उनका 51 किलो की माला से अभिनंदन किया गया है।

इस कार्यक्रम के मंच पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और महापौर मालिनी गौड़ के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी नेत्रिया मौजूद थी और उनके बीच अकेले सीएम शिवराज सिंह चौहान थे जबकि तमाम विधायक भी मंच के नीचे ही बैठे नजर आये, अपने उद्बोधन में सीएम ने महिलाओ और बच्चियों के लिए किये गए कार्यो की जानकारी कार्यक्रम में शामिल होने आई महिलाओ को दी। कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम चौहान ने कहा कि इस सम्मेलन का पूरा आयोजन महिलाओं ने किया, उन्हें इसके लिए महिलाओं को बधाई दी। सीएम ने अपनी सरकार को सबसे पहले बहनों और बेटियों की बताया, प्रदेश में 60 लाख फर्जी मतदाताओ के पाए जाने के बाद लगातार कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को लेकर सीएम ने कहा कि कांग्रेस कुछ भी कहती रहती है चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्था है, वह सब कुछ देखेगी।