Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेसियों का पोस्टर बना चर्चा का विषय, सिंधिया-कमलनाथ को मंत्री और प्रत्याशियों को विधायक बताने में लगे कांग्रेसी

image

Dec 7, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अभी पांच दिन बाकी है मगर इसके पहले ही मानस भवन के बाहर लगा कांग्रेसियों का एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है पोस्टर में कांग्रेसियों में जीत की खुशी इस कदर हावी हो रही है कि वे सिंधिया-कमलनाथ को मंत्री और प्रत्याशियों को विधायक  बताने में लगे हुए है इस पोस्टर वार से एक बार फिर सियासत गर्मा गई है बताते चले कि हाल ही में एक पोस्टर पीसीसी के बाहर भी लगा था, जिसमें कांग्रेस की सरकार बनने और भाजपा को साफ़ करने के लिए आभार जताया गया था।

मानस भवन के बाहर लगा पोस्टर

दरअसल, नतीजों से पहले आज पीसीसी चीफ कमलनाथ प्रदेश के 229 कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ भोपाल के मानस भवन के अंदर हॉल में बैठक ले रहे थे वही मानस भवन के बाहर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना देखा गया पोस्टर में नतीजों से पहले ही नेताओं को मंत्री और प्रत्याशियों को विधायक बताया गया है और उनका स्वागत भी किया गया है यह पोस्टर स्वागतकर्ता असमत सिद्दिकी (गुड्डू) फैंस क्लब द्वारा लगाया गया है। मगर पोस्टर मे सिंधिया स्वागत करता की भूमिका मे नजर आ रहे है।

पोस्टर के माध्यम से जताई जीत

सिंधिया कमलनाथ को मंत्री की तरह प्रदर्शित किया गया है इस पोस्टर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सिंधिया और कमलनाथ की फोटो लगाई गई है वहीं गोविंद सिंह राजपूत और असमत सिद्दिकी (गुड्डू) की भी फोटो लगाई गई है इस पोस्टर में लिखा है मध्य प्रदेश शासन के भावी मंत्रीगणों और विधायकगणों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन है बैठक के साथ-साथ यह पोस्टर कई मामलों को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि यह कोई पहला मामला नही है इसके पहले भी ग्रीष शर्मा ने राहुल गांधी के पोस्टर लगाए थे जिसमे राहुल गांधी को शिव भक्त बताया गया था तब भी खूब राजनीति गर्माई थी।