Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः प्रशासन ने बायपास पर हुए निर्माणों के डायवर्शन को माना अवैध, 9 अन्य जगह अधिकारियों ने किया सीमांकन

image

Dec 29, 2019

सचिन राठौड़ - शहर में जिला प्रशासन द्वारा माफिया अभियान को लेकर सख्त नजर आ रहा है। शहर के बायपास पर सावरिया मंदिर के आसपास जो निर्माण हुए हैं, प्रशासन उसे अवैध मान रहा है। एसडीएम अभयसिंह ओहरिया ने बताया कि उस जमीन का डायवर्शन ही नहीं हुआ है और संबंधितों ने निर्माण कर लिए है। डायवर्शन नहीं होने की स्थिति में आगामी दिनों में यहां बड़ी कार्रवाई से इंकार नहीं किया जा सकता। उधर सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को लेकर आज शाम को राजस्व अमला रेवा सर्कल पहुंचा। यहां 9 अन्य स्थानों पर सीमांकन किया। इसके बाद अब संबंधितों को नोटिस जारी किए जाएंगे।

बंगले से लेकर होटल्स और व्यवसायिक काम्प्लेक्स भी अवैध निर्माण में शामिल

उल्लेखनीय है कि शहर के रेवा सर्कल से लेकर बायपास मार्ग पर टाउन एंड कंट्री द्वारा जारी किए मास्टर प्लॉन की जगह बीते वर्षो एकाएक भव्य निर्माण हुए है। इसमें बंगले से लेकर होटल्स और व्यवसायिक काम्प्लेक्स शामिल है। गत दिनों कुछ लोगों को एसडीएम द्वारा नोटिस देकर दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलवाए है। जिससे वे संतुष्ट नजर नहीं आ रहे है। एसडीएम अभयसिंह ओहरिया ने बताया कि जिन लोगों को नोटिस जारी किए थे, उनके जवाब मिले हैं, उनकी जांच की जा रही है।