Loading...
अभी-अभी:

आंदोलन पर उतरे संविदा कर्मचारी, काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन

image

Oct 12, 2019

संजय डोंगरदिवे : प्रदेश के संविदा कर्मचारी आंदोलन पर उतर आए हैं।उन्होंने अपने आंदोलन का नाम भी आजादी के जंग से जुड़े किसी आंदोलन की तर्ज पर संविदा स्वराज आंदोलन दिया है। मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले शुरू हुए इस आंदोलन के पहले दिन संविदा कर्मियों ने पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई महीने गुजर गए और मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद भी कोई मांग पूरी नहीं हुई। साथ ही उनका आरोप है कि कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र को पूरा नहीं किया। संविदा कर्मचारियों की मांग है कि नियमितीकरण, 90 प्रतिशत वेतन लागू और निष्कासित कर्मचारियों की बहाली की जाये। 16 अक्टूबर को संविदा कर्मचारी सत्ताधारी दल के मंत्री विधायक या जिले के कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे। इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं होती है तो 21 अक्टूबर को प्रदेश के हजारो संविदा कर्मचारी राजधानी में एक दिवसीय धरना देंगे।