Loading...
अभी-अभी:

दो शिक्षिकाओं के बीच हो रहे वाद-विवाद से बच्चों पर पड़ रहा विपरीत प्रभाव, दोनों शिक्षिकाएं निलंबित

image

Nov 4, 2018

राकेश मेवाड़ा - रतलाम जिले के आलोट के शासकीय प्राइमरी स्कूल धरोला जहां पर बच्चों को पढ़ाने वाली दो शिक्षिकाओं के बीच में आए दिन वाद-विवाद एवं लड़ाई झगड़ा होता रहता था जिससे स्कूल की छवि धूमिल हो रही थी और बच्चों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा था जिसके चलते जिला जनपद सीईओ सोमेश मिश्रा द्वारा दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया जिसकी जांच के लिए आज रतलाम जिला टीम में आरके त्रिपाठी डीपीसी एवं दीपिका रावत टास्क मैनेजमेंट रतलाम दल बनाकर धरोला विद्यालय पहुंचे।

जहां पर बच्चों अन्य शिक्षक एवं ग्रामीण जनों के बयान दर्ज किए मीडिया द्वारा जब पूछा गया कि विद्या निगम जो कि पूर्व में विवादों का कारण बनती रही है और गुल बालोद विद्यालय में पदस्थ होने के साथ निलंबित भी हो चुकी हैं व  आशा सरवटे के कहने पर धरोला विद्यालय में बच्चों द्वारा शौचालय साफ किए गए हैं  त्रिपाठी जी ने बताया कि  देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

ऐसे में विद्यालय में भी स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सफाई की गई है  जो किसी प्रकार की  अन्य मिता में नहीं आता है सभी का कर्तव्य है कि साफ सफाई रखें आरके त्रिपाठी ने बताया कि जांच का विषय है बयान दर्ज कर लिए हैं इसके ऊपर जो भी कार्रवाई होगी जिले के अधिकारी करेंगे।