Loading...
अभी-अभी:

पुलिसकर्मियों का इंजीनियरिंग छात्रों से विवाद, छात्रों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट का लगाया आरोप

image

Oct 29, 2018

दुर्गेश गुप्ता : दो दिन पहले पुलिसकर्मियों का इंजीनियरिंग छात्रों से हुए विवाद पर एक नया मोड़ आ गया है, छात्रों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट करने का आवेदन और पुलिस विभाग को झूठी जानकारी देकर झूठा प्रकरण दर्ज कर गुमराह करने का आरोप लगाया है।

स्वराज एक्सप्रेस से खास बातचीत के दौरान पीङित छात्र ने बताया की मै नौकरी के लिए इंटरव्यू देकर बेंगलौर से आया था और अपने दोस्त को स्टेशन लेने के लिए बुलाया था रास्ते में मेरे दोस्त का एक्सीडेन्ट को लेकर कुछ अज्ञात युवकों ने प्रभात चौराहे पर पुलिस की मौजूदगी मे मारपीट कर दी मेरे दोस्त ने स्टेशन पहुँचकर पूरी घटना बताई तो मैने अपने दोस्त को सबंन्धित थाना क्षेत्र पर शिकायत करने का बोला और मै अपने दोस्त के साथ चौकीं पर मौजूद पुलिस कर्मी से शिकायत करने पहुँचा तब हमारी शिकायत ना लिखकर पुलिस कर्मियों ने हमारे साथ पहले तो चौराहे पर ही मारपीट करने लगे और जब वहां आम जनता इकट्ठा होने लगी।

तब मुझे चौकीं के अन्दर ले जाकर बेरहमी से पिटाई कर मेरे सारे कपङे तक फाङ दिए गए और साथ ही हम लोगों के खिलाफ थाना अशोका गॉर्डन पुलिस ने झूठा प्रकरण दर्ज कर दिया गया लिहाजा हमारे साथ की गयी मारपीट और झूठा प्रकरण दर्ज करने के संम्बध में मैने संबन्धित भोपाल आईजी और एसपी को दी है। आई जी ने मामले की जाँच का आश्वासन दिया है वहीं भोपाल डी.आई.जी धर्मेन्द्र चौधरी का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है संबन्धित दोषियों के ऊपर उचित कार्यवाई की जाएगी।