Loading...
अभी-अभी:

नेहरिया भूमिगत खदान दुर्घटना, न्यायायिक जांच की उठी मांग

image

Oct 28, 2018

अनिल डेहारिया : छिन्दवाड़ा जिले के परासिया पेंच क्षेत्र की नेहरिया भूमिगत कोयला खदान में 25 अक्टूबर को हुई दुर्घटना का निरीक्षण करने के बाद कोल इंडिया सेप्टी बोर्ड मेंबर और भारतीय कोयला खदान मजदूर संध के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र कुमार राय ने बीएमएस कार्यालय के संवाददाता सम्मेलन में नेहरिया भूमिगत कोयला खदान प्रबंधन पर गम्भीर आरोप लगाए है। 

घटना के लिए प्रबंधन में शामिल अधिकारियों की लापरवाही बताते हुए सिस्टेमेटिक सपोर्ट रूल एसएसआर का पालन नहीं करना डिप्लेरिंग एज की अनदेखी और स्थाई कार्य मे नियम विरुद्ध तरीके से काम करने की बात कही है। घटना स्थल का निरीक्षण करने ले गए अधिकारी को खुद रास्ते का पता नही जबकि वह चार वर्षों से पदस्थ है। रूफ जांच करने वाली एंकर टेस्टिंग मशीन भी मौजूद नही मिली।

उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में कलेक्टर द्वारा पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों का उपयोग करते समय ये ध्यान रखना चाहिए कि वह किसे बुला रहे है वह सभी सुपरविजन कर्मचारियों को बुला रहे है , तो खदान में सुपरविजन कौन करेगा। अगर सुपरविजन नही होगा तो ये मान के चलिए एक्सीडेंट होगा। उस दिन भी एक ही आदमी को तीन तीन काम पर लगाया गया था। वर्कमैन ने मैनेजर से एक माइनिग सरदार मांगा था लेकिन मैनेजर ने पहुंचाने की बात कहकर टाल गया और माइनिंग सरदार नही पहुंचाया। उन्होंने दुर्घटना का कारण बताते हुए कहा कि टेक्नल लाइन मेंटेन नही होना, छत की सपोर्ट खराब होना ओर दुर्घटना की गलती मैनेज करने वाले मैनेजर को बताया।