Loading...
अभी-अभी:

रतलाम में खाद्यान्न पर्ची सत्यापन के सर्वे को लेकर विभागों में विरोधाभास, सचिवों ने किया काम बंद

image

Nov 30, 2019

अमित निगम : रतलाम खाद्यान्न पर्ची सत्यापन के लिए बीपीएल परिवारों के सर्वे को लेकर पटवारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बाद अब पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक भी लामबंद हो गए हैं। रतलाम जिले में पटवारी महासंघ और आंगनवाड़ी-सहायिका-कार्यकर्ता संगठन खुद को इसमें शामिल करने पर सवाल खड़े कर चुका है। 

बता दें कि, शनिवार को जिला स्तरीय पंचायत एवं रोजगार सहायक संगठन ने भी कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपकर अन्य सदस्यों के नहीं आने पर खुद भी बीपीएल सर्वे करने से इनकार कर दिया है। रतलाम शहर के कलेक्टर कार्यालय तक रैली और नारेबाजी करते हुए पहुंचे पंचायत सचिवों ने कहा कि सत्यापन कार्य के लिए जिले के विभिन्न ब्लॉकों में 02 दलों का गठन किया गया है, लेकिन इन दलों में शामिल अन्य सदस्य नहीं आ रहे है, केवल पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक ही आ रहे है, हम भी अकेले सर्वे कार्य नहीं कर पाएंगे। दल के जो सदस्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास के नहीं है, वे सर्वे में सहयोग नहीं कर रहे। ऐसे में अकेले पंचायत सचिव और रोजगार सहायक इस सर्वे को नहीं कर पा रहे है।