Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर : ई-वॉलेट के जरिए लाखों रुपये की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 1800 से ज्यादा यूज़र्स के साथ की धोखाधड़ी

image

Nov 30, 2019

अरविंद दुबे : जबलपुर पुलिस की स्टेट साइबर सेल ने ई-वॉलेट के जरिए लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ़्तार किया है। 24 वर्षीय आरोपी यूवक सौरभ चौबे है जिसने इंदौर के एक डेवलपर के ज़रिए एम टू-मनी नाम का एक ई-वॉलेट बनवाया था। आरोपी ने अपने ई-वॉलेट एप को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब करने के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिया था। एम टू-मनी से लगभग 1800 से ज्यादा यूज़र्स जुड़ गए थे। बता दें कि, अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिये शुरुआत में कैशबैक जैसे कई ऑफर दिए, लेकिन जब यूजर्स द्वारा ई-वॉलेट में डाली जाने वाली राशि करोड़ों में पहुंच गई तो उसका एक्सेस रोक दिया गया, ऐसे में यूजर्स एम टू-मनी वॉलेट से अपने पैसे नहीं निकाल पाए जिन्हें आरोपी ने अपने खातों में ट्रांसफर कर लिया।

इस धोखाधडी के शिकार हुये उमरिया निवासी सौरभ दुबे और अनिल सिंह ने एम टू-मनी ई-वॉलेट द्वारा अपने 6 लाख चालीस हजार रुपए ठग लिए जाने की शिकायत साइबर सेल में दर्ज की। स्टेट साइबर सेल ने ई-वॉलेट के एडमिन और मालिक सौरभ चौबे को उसकी सोशल मीडिया प्रोफाईल के जरिए फॉलो किया और उसे झारखण्ड की राजधानी रांची से गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर साइबर सेल उससे पूछताछ कर रही है। साइबर सेल को अबतक 80 लाख रुपयों की ठगी के सुबूत मिले हैं,साइबर सेल पुलिस का मानना है कि जांच पूरी होने पर ठगी की रकम करोडो मे पहुंच जायेगी।