Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर निगम आयुक्त की बैठक, तैयारियों को चाक चौबंध करने के निर्देश

image

Nov 13, 2019

दीपिका अग्रवाल - स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर ओडीएफ और ओडीएफ डबल प्लस के सर्वे के लिए केंद्र का दल इसी माह इंदौर पहुंचेगा। जहाँ यह दल तय किये गए स्थानों पर सार्वजानिक शौचालयों और खुले में शौच की स्थिति का ज़ायज़ा लेगा। इसी के मद्देनज़र निगम आयुक्त ने शहर के सभी जोनल अधिकारियों, भवन निरीक्षकों, भवन अधिकारियों और नर्मदा से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली।  सभी को इस बार होने वाले सर्वे को लेकर पिछली बार की तरह की तैयारियों को चाक चौबंध करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों से उन जगहों की भी जानकारियां ली गई जहां ज्यादा ध्यान देने की है जरूरत

इसके साथ ही निगम आयुक्त ने बैठक में अलग-अलग जोन के अधिकारियों से उन जगहों की भी जानकारियां ली, जहाँ पर इस बार ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है। साथ ही साथ ही आयुक्त ने सभी को निर्देशित करते हुए, अपने-अपने क्षेत्र के सभी पब्लिक टॉयलेट, युरिनल्स, हाउस होल्ड्स टॉयलेट्स के साथ ही स्कूल और कॉलेज के शौचालयों में भी सभी जरुरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने को कहा। इस बार के होने वाले सर्वे को लेकर आयुक्त का मानना है कि शहर के कुछ ऐसे स्थान है, जहाँ लोगों की आवाजाही ज्यादा होने से शौचालयों का इस्तेमाल भी ज्यादा होता है, इसलिए उन स्थानों पर भी इस बार विशेष व्यवस्थाएं करने के निर्देश सभी को दिए हैं।