Loading...
अभी-अभी:

रतलामः 200 के नकली नोट चला रहा था दंपति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Nov 13, 2019

अमित निगम - रतलाम जिले के जावरा में पुलिस ने ब्यूटीपार्लर का काम करने वाली एक महिला को अपने पति के साथ दो सौ रुपये का नकली नोट चलाते हुए पकड़ा। दंपति से  पूछताछ के बाद पुलिस ने नकली नोट देने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इनसे यह पता लगा रही है कि ये नकली नोट कहां से लाये। जावरा पुलिस ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि एक दंपति नकली नोट चलाते हैं। इस सूचना पर मुखबिर को सक्रिय कर दंपति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनी मुहिम चलाई।

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज

मुखबिर से मिली सूचना पर इस दंपति को जावरा बाजार में नोट चलाते हुए पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इस दंपति से पूछताछ की गई जिसमें इनका नाम सोहेल मंसूरी और उसकी पत्नी आफरीन, निवासी नीमच पता चला। दोनों से 200 रुपये के दो नोट जब्त किए गए। इनसे की गई पूछताछ के आधार पर आमीन नाम के जावरा निवासी युवक को पुलिस ने पकड़ा। इस युवक से 200 रुपये का एक नोट जब्त किया गया। पुलिस ने दंपति सहित तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस अब इनसे यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये लोग नकली नोट कहां से लाये थे। पकड़ी गई महिला आफरीन ब्यूटीपार्लर का काम करती है और वह शादी और अन्य समारोह में यह काम करने जाती है। दंपति के द्वारा जावरा में लव मैरिज की गई है तथा एक जावरा में त्यौहार के दौरान नोट चला रहे थे। पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया है, जबकि दो पुरुष आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है कि वे नकली नोट किस से लेते थे अथवा कहां छपते थे।