Loading...
अभी-अभी:

6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले में डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव

image

Jul 10, 2018

ग्वालियर में शादी में शामिल होने आई 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले में कराए गए डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है बच्ची की हथेली में जो बाल मिला था वह आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू कुशवाह का ही निकला वहीं जितेंद्र के नाखून में मिला खून भी बच्ची के डीएनए से मिल गया है यानि वह खून बच्ची का ही था डीएनए रिपोर्ट आरोपी को जल्द और सख्त सजा दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी डीएनए रिपोर्ट को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया है अब सिर्फ भौतिकी रिपोर्ट सागर लैब से आना शेष है।

इससे स्पष्ट होगा कि जो मोती घटना स्थल से बरामद हुए वह बच्ची की फ्रॉक के थे या नहीं हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भौतिकी रिपोर्ट का अधिक महत्व नहीं रह जाता वहीं इस मामले में अब तक 10 लोगों के बयान दर्ज हुए है साथ ही इस मामले में कुल 37 लोगों की गवाही होनी है।

आपको बता दें कि आरोपी जितेंद्र कुशवाहा ने भिंड से कंपू इलाके में अपने परिजनों के साथ 20 जून की रात शादी समारोह में शिरकत करने आई 6 साल की मासूम को अगवा कर लिया था जिसे सुनसान कैंसर पहाड़िया पर ले जाकर उसके साथ रेप किया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया था। 

  • बाल : बच्ची की हथेली में बाल मिला था जो आरोपी का ही निकला 
  • नाखून : बच्ची के मुंह पर नाखून से खरोंच के निशान थे आरोपी के नाखून से बच्ची का डीएनए मैच कराया गया इससे स्पष्ट हुआ कि बच्ची के मुंह पर आरोपी के नाखून के ही निशान थे।
  • खून : बच्ची के मुंह पर खरोंच व शरीर पर चोट के निशान थे आरोपी के नाखून में मिले खून के सैम्पल से बच्ची का डीएनए मैच हुआ यानि आरोपी के नाखून में जो रक्त मिला वह बच्ची का ही था 
  • बच्ची की फ्रॉक पर मिला सीमन आरोपी के डीएनए से मैच किया बच्ची के अंडरगार्मेंट्स पर मिला ब्लड सैम्पल आरोपी से मैच हुआ।