Loading...
अभी-अभी:

दलोदा पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार, तंत्र मंत्र के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

image

Jun 23, 2018

मन्दसौर में आज दलोदा पुलिस ने आमीन ख़ान नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया जिसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर राजस्थान के एक व्यक्ति से तंत्र मंत्र से रुपए दोगुना करने के नाम पर 600000 ले लिए थे  इन लोगों ने प्रतापगढ़ जिले के प्रेम कुमार नाम के शख्स को यह कहा था कि यह लोग तंत्र मंत्र से रुपया दुगुना करना जानते हैं यदि प्रेम कुमार इन्हें दस लाख रुपए देगा तो यह बदले में उसे 20 लाख रुपए देंगे।

आरोपियों ने युवक को जान से मारने की दी धमकी

भोला भाला युवक इन तीनों साथियों अपराधियों के झांसे में आ गया और 6लाख  इन्हें दे दिए आरोपियों ने प्रेम कुमार को एक कपड़े की पोटली बंद कर के दी और कहा की इस  कपड़े की पोटली को 15 दिन बाद खोलना रुपया दोगुना होकर मिल जाएगा 15 दिन बाद जब कपड़े की पोटली खोल कर देखी तो उसमें मात्र एक लाख ही  थे वह भी नकली थे आरोपियों ने प्रेम कुमार को पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

प्रिंटर से छापे नोट

कुछ दिनों बाद प्रेम कुमार हिम्मत करके दलोदा पुलिस के पास पहुंचा जहां दलोदा पुलिस ने आरोपी आमीन के घर तलाशी ली तो उसके घर से एक लेजर प्रिंटर व 310000 के नकली नोट मिले जिन्हें 500 व 2000 के प्रिंटर से छपे हुए नोट मिले इस मामले में आरोपी आमीन का कहना है कि उस पर 1000000 का कर्जा था जिस वजह से उसने यह षड्यंत्र रचा था आरोपी अमिन बताया की वह इसके अंदर से 2000 व 500 के नोटों की कलर फोटोकॉपी करता था जो उसने प्रेम कुमार को दिए थे।

मामले की जांच जारी

इस मामले में दलोदा पुलिस ने धारा 420 489 का 489 ख 489 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है आमीन के 2 साथी फारुख और सद्दाम अभी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है वही प्रेम मिना ने शिकायत की थी कि आमीन और उसके दो साथियों ने मिलकर उसे तंत्र मंत्र से रुपया दो गुना करने का झांसा देकर 6 लाख ले लिए एक लाख रुपया दिया था वो भी नकली था जब पैसा मांगा गया तो रुपये नही दिया मामला जब पुलिस में आया तो पुलिस ने आमीन के घर तलाशी ली तो 4 लाख 10 हजार के नकली नोट बरामद हुए है पीड़ित ने जो 6 लाख दिए थे वो अभी बरामद नही हुए है  मामले की जांच जारी है ।