Jul 22, 2020
सचिन राठौड : बड़वानी में आकाशीय बिजली से बचाएगा दामिनी मोबाइल एप। जी हां, कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. एस. के. बड़ोदिया तथा मौसम वैज्ञानिक रविन्द्र सिकरवार ने बड़वानी जिले के किसानों एवं आम नागरिकों से आकाशीय बिजली व वज्रपात से बचने के लिए अपने मोबाईल में दामिनी एप डाउनलोड करने की अपील की है।
30 से 40 मिनट पहले ही मोबाइल पर प्राप्त होगी चेतावनी
उन्होंने कहा है कि, भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा विकसित किया गया यह एप आकाशीय बिजली का सटीक पूर्वानुमान देता है। इस एप की मदद से बिजली गिरने के 30 से 40 मिनट पहले ही इसकी चेतावनी मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी।
प्रतिवर्ष लगभग 2000 से अधिक लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष 50-100 बिजली गिरने की घटनाएं होती हैं। वर्तमान समय में आकाशीय बिजली को अन्य सभी प्राकृतिक आपदाओं की तुलना में सबसे अधिक जानलेवा आपदा में गिना जाता है। बिजली गिरने से भारत में प्रतिवर्ष लगभग 2000 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। इस एप को अपने मोबाईल के प्ले स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड कर एप को रजिस्टर कर सकते हैं। आवश्यक जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पिन कोड, लोकेशन, व्यवसाय, देकर एप पर पंजीयन कर इंस्टाल कर सकते हैं।