Jul 22, 2020
राजेंद्र तिवारी : दमोह जिले में पहली बार कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज की मौत हो जाने के बाद कलेक्टर तरुण राठी एवं पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी एवं अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर गांव का निरीक्षण किया है। वहीं तत्काल प्रभाव से 6 दिन के लिए यहां पर लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है।
22 जुलाई से 27 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन
बता दें कि, फुटेरा कला गांव में 22 जुलाई से 27 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। यहां पर किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने या किसी भी व्यक्ति को फुटेरा कला गांव आने पर प्रतिबंध रहेगा। आवश्यक सेवाओं की पूर्ति प्रशासन की निगरानी में की जाएगी।
जिले के एक गांव में लॉकडाउन
वहीं, आवश्यकता पड़ने पर सक्षम अधिकारियों के आदेश के बाद ही किसी व्यक्ति को आने-जाने मिलेगा। कुल मिलाकर जिले में एक और कोरोना मरीज की मौत के बाद जिले के एक गांव में लॉकडाउन कर दिया गया है।